गुड मॉर्निंग विश करने के लिए अपनों को भेजें मैसेज, मिलेगी बेहतरीन सीख
Good Morning Wishes: सुबह-सुबह अपनों को वॉट्सएप के जरिए गुड मॉर्निंग विश करने की आदत है, तो आज कुछ ऐसे मैसेज भेजें, जिन्हें पढ़कर उन्हें एक नई सीख मिलेगी और लाइफ जीने का नजरिया भी मिलेगा।
गुड मॉर्निंग विश करना एक अच्छी आदत है। कुछ लोग अपनी लाइफ से काफी परेशान रहते हैं। कई बार कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते जो मूड को पूरी तरह से स्पॉइल कर देती हैं। ऐसे में अपनों को आप ये गुड मॉर्निंग मैसेज भेज सकते हैं। कहने को तो ये बेहद छोटे मैसेज हैं, लेकिन चार लाइन के इन मैसेज को पढ़कर आपको एक नई सीख मिलेगी।
प्रसन्नता वह औषधि है
जो दुनिया के किसी भी बाजार में नहीं
सिर्फ अपने अंदर ही मिलती है।
गुड मॉर्निंग
भगवान ने सिर्फ
दो ही रास्ते दिए हैं।
या तो देकर जाइये
या फिर छोड़कर जाइये।
साथ ले जाने की
कोई व्यवस्था नहीं है,
इसलिए सदा प्रसन्न रहें।
गुड मॉर्निंग
जो व्यक्ति हर पल दुःख का रोना रोता है,
सुख उसके दरवाजे से ही लौट जाता है।
गुड मॉर्निंग
खुद को बिखरने मत देना किसी हाल में,
लोग गिरे हुए मकान की ईंटें तक ले जाते हैं।
गुड मॉर्निंग
दुआओं का कोई रंग नहीं होता
लेकिन जब रंग लाती है
तो जिंदगी रंगों से भर जाती है।
गुड मॉर्निंग
मेहनत का फल और
समस्या का हल
देर से ही सही
लेकिन मिलता जरूर है।
गुड मॉर्निंग
No comments:
Post a Comment