नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे वेबसाइट पे
आज हम आपको पांच कैसी है अब जगह बताने वाले हैं जहां इंसान ने आज तक अपने कदम नहीं रखे और ना ही उन जगह को देखा क्योंकि वहां ना ही कोई जाना चाहता है और ना ही कोई आज तक पहुंच पाया है, तो चलिए शुरू करते है।
5- वाले दो जवारी

Third party image reference
ब्राजील में मौजूद “वाले दो जवारी” जंगल में करीब 3000 आदिवासी रहते हैं जो सबसे अलग जनजाति में से एक है जहां आपको एनाकोंडा से लेकर पिगल हारपी जैसे खतरनाक जानवर मिल जाएंगे ऐसी जगह जहां आपको हर कदम पर एडवेंचर महसूस होगा जिसकी वजह से यहां पर कोई भी नहीं जाना चाहता यही कारण है कि जंगल में कुछ ऐसी जगह भी है जिसे अभी खोजना बाकी है।
4- Gangkhar puensum

Third party image reference
भूटान में दुनिया की सबसे बड़ी ऐसी चोटी है जहां आज तक कोई भी इंसान नहीं पहुंच पाया जहां तक कि लोग माउंट एवरेस्ट फतह कर चुके हैं लेकिन यह “गैंगखर पुएंसुम” चोटी आज भी इंसानों के कदम का इंतजार कर रही है कई लोगों ने इस पर चढ़ने की कोशिश की लेकिन खराब मौसम की वजह से उन्हें अपना अभियान हमेशा बीच में छोड़ना पड़ा और वह आज तक भी ऊपर नहीं पहुंच पाया है।
3- सोन डूंग केव

Third party image reference
यह दुनिया की सबसे बड़ी गुफा है जो करीब 5 किलोमीटर लंबी है वैसे तो आप सोचते होंगे कि गुफा में सिर्फ शेर या फिर दानव रहते हैं लेकिन “सोन डूंग केव” गुफा में आपको बड़े जंगल और नदियां मिल जाएगी मतलब इसके अंदर एक अलग ही दुनिया मौजूद है साल 2009 में ब्रिटेन के कुछ रिसर्च ने इसे अंदर से खोजने की कोशिश की लेकिन 300 फुट के बाद एक बड़े पत्थर ने उनका रास्ता रोक दिया यही कारण है कि इसके कुछ हिस्से को आज तक इंसानों ने नहीं देखा हैं।
2- ग्रीनलैंड

Third party image reference
इस देश में करीब 56000 लोग रहते हैं जिसकी वजह से “ग्रीनलैंड” दुनिया का सबसे कम जनसंख्या वाला देश है जिसका कारण है यहां पढ़ने वाली तेज ठंड जो इस जगह के ज्यादातर हिस्से को बर्फ से ढक देती है यही कारण है कि “ग्रीनलैंड” के अधिकतर हिस्से को किसी ने भी नहीं देखा क्योंकि कोई भी इंसान इस ठंड को बर्दाश्त नहीं कर सकता है।
1- नॉर्थेर्न फॉरेस्ट

Third party image reference
साउथ एशिया में मौजूद सबसे बड़े जंगल में से एक है जो चाइना और इंडिया के पास मौजूद है “नॉर्थेर्न फॉरेस्ट” में दुनिया के सबसे बड़े शेर पाए जाते हैं और हिमालय के नीचे वाले हिस्से में मौजूद जंगल रेड पांडा और दुर्लभ प्रकार के जानवर पाए जाते हैं।