Frontpage
HPVideostatus
Terms
Leave Messages
जो आँसू दिल में गिरते हैं वो आँखों में नहीं रहते; बहुत से हर्फ़ ऐसे होते हैं जो लफ़्ज़ों में नहीं रहते; किताबों में लिखे जाते हैं दुनिया भर के अफ़साने; मगर जिन में हकीकत हो किताबों में नहीं रहते।
दिल से महोबत करते दिमाग़ मत लगाना, गेरो की बातों में आकररिश्ते में आग मत लगाना..
घायल कर के मुझे उसने पूछा, करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे, लहू-लहू था दिल मेरा मगर होंठों ने कहा बेइंतहा-बेइंतहा।
यु ही साथ कुछ दूर हमारे साथ चलो, आज दिल की हम कहानी कह देंगे, जो समझ ना सके आँखों की बात❓ आज वो बात तुम्हे हम जुबानी कह देंगे....
क्या मांगू खुदा से तुम्हें पाने के बाद; किसका करूँ इंतज़ार तेरे आने के बाद; क्यों इश्क़ में जान लुटा देते हैं लोग; मैंने भी यह जाना तुमसे इश्क़ करने के बाद।